योजना की जानकारी देने हेतु और फार्म भरने सम्बन्द्धी कैंप का आयोजन

0
1138

कोटकपूरा16 दिसंबर (मक्खन सिंह ) कोटकपूरा भाजपा के जिला प्रधान जयपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में मुद्रा बैंक योजना के जिला इंचार्ज श्री कृष्ण सिंगला की प्रधानगी में इस योजना की जानकारी देने हेतु और फार्म भरने सम्बन्द्धी कैंप का आयोजन गांधी बस्ती कोटकपूरा में किया गया ,इस कैंप में 382 से अधिक जरूरतमंदों ने मुद्रा बैंक योजना के तहत कारोबारी जरूरतें पूरी करने के लिए फार्म भरे ,इस मौके श्री कृष्ण सिंगला ने पत्रकारों को बताया कि बीजेपी फरीदकोट की पूरी टीम मुद्रा बैंक योजना को सफल बनाने के लिए वचनवद्ध हैं। आज जिन लोगों ने ऋण प्राप्त करने हेतु फार्म भरे हैं , ऋण पास करवाने के लिए इन फार्मों को लीड बैंक फरीदकोट के माध्यम से विभिन्न बैंकों तक पहुँचाया जायेगा, साथ ही डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट को भी सारी रिपोर्ट दी जाएगी। इस कैंप को सफल बनाने में बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी मास्टर हरबंस लाल ,मेडिकल कन्वीनर राकेश गर्ग ,जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग , एम, इ, राम कुमार गर्ग , पत्रकार राजीव शर्मा, चमनलाल, मनोहर लाल रेगर, बलवीर सिंह राऊ ,सीमा रानी ,रानी कौर, गुरमेल सिंह और जंगीर सिंह का भी सहयोग रहा