योजना को बनाने के लिए 2 करोड़ 40 लाख की राशि स्वीकृत हुई

0
1512

इंदोरा 20 नवम्बर (गगन) सिंचाई एवम् जन सवास्थ्य विभाग इन्दौरा के अन्तर्गत गांव भपू में नई उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास व् भूमी पूजन विधिवत ढंग से क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान द्वारा किया गया उन्होंने बताया की इस नयी पेयजल योजना से भपू के इलावा गांव चंगराडा खुबड़ दरयाडि गांवो को पेयजल मुहैय्या करवाया जायेगा इस योजना को बनाने के लिए 2 करोड़ 40 लाख की राशि स्वीकृत हुई है तथा 4262 की जनसँख्या व् 924 विद्यार्थी लाभांवित होंगे इन चारो गाँवो के लोगो ने विधायक मनोहर धीमान का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर विभाग के एस डी ओ एन के शर्मा जे ई अनुराग शर्मा ने इस योजना को बहुत जल्दी अमलीजामा पहनाने के लिए लोगो को प्रेरित किया विधायक महोदय जैसे ही जन सभा सथल पर पहुंचे तो इन क्षेत्र के लोगो ने हारों व् नारो से विधायक का स्वागत किया व् वीर भद्र सिंह का हार्दिक धन्यवाद किया इस अवसर पर विधायक ने कहा मेरे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है अतः ये विकास मुख्यमंत्री वीर भद्र की देन है उन्होंने कहा मेरे विधान सभा क्षेत्र इन्दौरा में 15 ट्यूबेल की डी पी आर स्वीकृति के लिए अंतिम चरन में है जिसकी राशि लगभग 18 करोड़ है इसी के साथ ठाकुरद्वारा बसंतपुर उलेहरिया एल आई इस चुरपुर और कुड़सां नबार्ड योजना के अंतर्गत है जिसकी राशि लगभग 10 करोड़ है जिसकी बहुत जल्द स्वीकृति मिलने वाली है उन्होंने बताया 40 ट्यूबेल विधानसभा क्षेत्र मे लगये जायँगे अतः क्षेत्र में पीने के पानी व् सिंचाई की दिक्कत नहीं आने दूंगा विधायक ने लोगो से वायदा किया की सड़कों की बदहाली को मद्देनज़र रखते हुए आगामी बजट सत्र पर अधिक से अधिक राशि लाऊंगा अतः सड़को को चकाचक कर दूँगा उन्होंने बताया की कंद्रोर्डि इन्दौरा मार्ग के बजट का परावधान हो चूका है और कार्य का कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदार को दे दिया गया है अतः कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा इस मोके पर तहसिलदार गौरव महाजन ,डारेक्टर को० आप ०बैंक सुनील पाधा ,बी डी ओ जे एस मंडोल,मंच संचालक हार्दित सिंह,रसाल सिंह,पी ए युद्धवीर पठानिया ,केहर सिंह,एस डी ओ पी डव्लू डी आर सी शर्मा ,मास्टर ओम प्रकाश महरा ,तिलक राज शर्मा आदि उपस्तिथ रहे
> >
> > फोटो 01 विधायक मनोहर धीमान सिंचाई परयोजना का भूमि पूजन करते हुए
> > 02 रिग बोर मशीन को शुरू करते हुए