राजकीय अस्पताल में एमसीएच यूनिट का लोकार्पण, प्रभारी मंत्री डाॅ. रामप्रताप ने जताया चिकित्सा मंत्री का आभार

0
1438

 

हनुमानगढ़ 8 अगस्त ( प्रदीप) जिला अस्पताल हनुमानगढ़ में शनिवार से एमसीएच यानी मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट की सुविधा शुरू हो गई। जिला प्रभारी मंत्री डाॅ. रामप्रताप और कलेक्टर रामनिवास ने यूनिट का उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री डाॅ. रामप्रताप ने डाॅक्टरों को नसीहत दी कि वे विशेष परिस्थितियों में ही आॅपरेशन से प्रसव करवाएं। उन्होंने नाॅर्मल तरीके से प्रसव करवाने पर जोर दिया। राजकीय अस्तपाल में शनिवार को खूब चहल पहल रही। एमसीएच यूनिट के लोकार्पण से न सिर्फ डाॅक्टरों और नर्सेज स्टाफ में उत्साह था बल्कि आम जन भी उत्साहित थे। आखिर, नई सुविधा उपलब्ध हो रही थी। प्रभारी मंत्री डाॅ. रामप्रताप ने कहा कि दानदाताओं की कमी नहीं है। हां, दान के पैसे का सदुपयोग हो, इसके लिए वे चिंतित जरूर रहते हैं। कलेक्टर रामनिवास ने स्काई चैनल को बताया कि एमसीएच यूनिट शुरू होने से प्रसूताओं और नवजात को राहत मिलेगी। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए प्रयास करने की बात कही। वहीं, पीएमओ डाॅ. एमपी शर्मा ने कहाकि शीघ्र ही कुछ और सेवाएं शुरू की जाएंगी।