राजेश श्रीवास्तव और ममता ने वृद्ध माताओं से आशीर्वाद लिया।

0
1261

बस्ती 29 नवम्बर (विवेक पाल) बस्ती वृद्धा आश्रम की महिलाओं में कामिनी देवी अम्बिकेश्वर प्रसाद सेवा समिति द्वारा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव और ममता श्रीवास्तव ने ठंढ से बचाव के लिये ऊनी शाल और मिठाई, फल आदि का वितरण किया। कडाके की ठंढ में वृद्ध माताओं को असुविधा न हो इसके लिये अलाव तापने की व्यवस्था करायी गई। राजेश श्रीवास्तव और ममता ने वृद्ध माताओं से आशीर्वाद लिया। कहा कि अपनी माता कामिनी देवी और पिता अम्बिकेश्वर प्रसाद की स्मृति में वे प्रति वर्ष वृद्ध माताओं का आशीर्वाद लेते हैं। कहा कि यदि समाज के समर्थवान लोग ऐसे लोगों की मदद करने के लिये आगे आये जो गरीब, असहाय या किन्ही कारणों से उपेक्षित हैं तो कोई भूख और अभाव से नहीं मरने पायेगा। सर्व सुखाय उज्जवल सेवा संस्थान के उमाशंकर मिश्र वत्स ने वृद्ध माताओं की स्थिति, उन्हें दी जा रही सुविधा आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, चित्रांश क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, कमल किशोर शुक्ल, सर्वेश श्रीवास्तव, सलमान, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’, चन्द्रपाल चौधरी, सूरज गुप्ता, रवि रोशन, प्रतीक सिंह, अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।