राज्य में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले ने पकड़ा तूल ,जंडियाला में जत्थेबंदियों ने जब्री कराई बंद बाजार ।

0
1494

 

जंडियाला गुरु 17 अक्तूबर (कुलजीत सिंह ) आज जंडियाला में भी गुरु ग्रंथ साहिब की पंजाब में  कई जगहों पर हुई बेअदबी मामले ने अब तूल पकड़ लिया है ।आज जंडियाला शहर में दुपहर करीब 1 बजे तक बाजार खुले रहे । फिर सिख संगतो और जत्थेबंदियों ने आकर बाजार बंद कराए । इसी दौरान कई जगह तोड़फोड़ की खबरें भी मिली जिसमे कई दुकानदारों को आर्थिक रूप से नुक्सान हुआ है ।इस मौके पर परदर्शनकारियों द्वारा पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी भी की गई । इस बंद के दौरान जी टी रोड पर बसों की आवाजाही भी पूरी तरह ठप रही । यात्री अमृतसर जाने के लिए ऑटो और रेल द्वारा गए । जंडियाला स्टेशन पर आज बसों की बंद को लेकर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही । जंडियाला के आसपास के इलाकों गेहरी मंडी ,मल्लियाँ ,और टांगरा में बंद की खबरेँ मिली हैं । ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब गाँवो में पहरे भी लगने लगे है । कुल मिलाकर देखा जाये तो दिन प्रतिदिन  ऐसे मामलों का बढ़ना अब सरकार के लिए चिंता का विष्य बन गया है ।जिसको जल्द से जल्द काबू करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत है
cc ccc