राम के आदर्शों को स्थापित करने से होगा मानव कल्याण – खादिम

0
1391

इंदौरा 20 अक्टूबर  (गगन) : वर्तमान में जिस तरह से हमारा समाज साम्प्रदायिकता एवं धार्मिक भेदभाव की समस्या से जूझ रहा है ऐसे में कृष्णा रामलीला नाटक क्लब डाह ने रामलीला के सुअवसर पर अहमदिया मुस्लिम जमात के जिला उपाध्यक्ष अज़ीज़ अहमद खादिम को विशेष अतिथि के रूप में बुलाकर आपसी भाईचारे व धार्मिक सद्भावना का अनूठा उदाहरण पेश किया है। वहीं उक्त क्लब द्वारा रखे गए रामलीला कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य अश्वनी कटोच उर्फ मिंटू ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में अज़ीज़ खादिम ने कहा कि हर साल भारतवर्ष में बड़े स्तर पर रामलीला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्रजी के जीवन के उच्चादर्शों को हमारी नयी पीढ़ी के समक्ष मंचन किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है तथा इसका वास्तविक उद्देश्य हम तभी प्राप्त कर सकते हैं जब हम श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे समाज को श्री राम जी के आदर्शों को अपनाने की अधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अश्वनी कटोच उर्फ मिंटू ने उक्त क्लब को 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की एवं उक्त कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि को बुलाने पर क्लब की भूरि भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर क्लब द्वारा अज़ीज़ अहमद खादिम, अश्विनी कटोच, रोशन लाल एवं कुलदीप शर्मा उर्फ कीपा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उक्त क्लब के प्रधान राज सिंह गुलेरिया, उप प्रधान कमलजीत सिंह गुलेरिया, महासचिव रजिंद्र गुलेरिया, सचिव अजय कुमार व रछपाल गुलेरिया सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।