बरनाला,27 अक्टूबर ( अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस ੩੧ अक्तूबर को मनाया जाएगा। जिसे सामाजिक तौर मजबूत करने के लक्ष्य से एकता के लिए दौड़ का आयोजन होगा। यह जानकारी एडीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने दी है। जिला प्रशासनिक तौर पर इस दिवस को मनाए जाने पर शिरोमणी मन्दिर प्रबन्धक कमेटी (एसएमपीसी-1857) ने भी सराहना की है।
एडीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने भारत सरकार की तरफ से हर साल 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बतौर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, जिससे भारत देश की एकता, संगठता और सुरक्षा को मज़बूत किया जाने का प्रयास होता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस को लेकर बरनाला में जि़ला स्तर पर प्रात:काल 6बजे से 7बजे तक एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह दौड़ तीन कैटागरियों (1 किलो मीटर दौड़, 5 किलो मीटर दौड़ और 10 किलो मीटर दौड़) की होगी। राष्ट्रीय एकता के लिए सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी शपथ ग्रहण यकीनी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस के साथ ही पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा मार्च-पास्ट भी किया जायेगा
एडीशनल डिप्टी कमिशनर श्री संधु ने बताया कि दौड़ में भाग लेने वाले नौजवान और विद्यार्थियों के लिए रिफरैशमैंट, किसी किस्म की घटना को घटने से रोकने के लिए एतिहात के तौर पर ऐंबूलैंस और मैडीकल टीम का प्रबन्धन किया जाएगा। इस मौके पर सहायक कमिशनर डा. हिमांसू गुप्ता, सहायक
कमिशनर मनकंवल सिंह चहल, एस.पी. (डी) श्री सुखदेव सिंह विर्क और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासनिक तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर शिरोमणी मन्दिर प्रबन्धक कमेटी-੧੮੫੭ (एसएमपीसी) के पदाधिकारिओं अशोक कुमार शर्मा, कृष्ण सिंह, हर्ष कुमार वासु ने सराहना की है।
बरनाला,27 अक्टूबर ( अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता) लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस ੩੧ अक्तूबर को मनाया जाएगा। जिसे सामाजिक तौर मजबूत करने के लक्ष्य से एकता के लिए दौड़ का आयोजन होगा। यह जानकारी एडीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने दी है। जिला प्रशासनिक तौर पर इस दिवस को मनाए जाने पर शिरोमणी मन्दिर प्रबन्धक कमेटी (एसएमपीसी-1857) ने भी सराहना की है।
एडीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने भारत सरकार की तरफ से हर साल 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बतौर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, जिससे भारत देश की एकता, संगठता और सुरक्षा को मज़बूत किया जाने का प्रयास होता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस को लेकर बरनाला में जि़ला स्तर पर प्रात:काल 6बजे से 7बजे तक एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह दौड़ तीन कैटागरियों (1 किलो मीटर दौड़, 5 किलो मीटर दौड़ और 10 किलो मीटर दौड़) की होगी। राष्ट्रीय एकता के लिए सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी शपथ ग्रहण यकीनी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि इस के साथ ही पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा मार्च-पास्ट भी किया जायेगा
एडीशनल डिप्टी कमिशनर श्री संधु ने बताया कि दौड़ में भाग लेने वाले नौजवान और विद्यार्थियों के लिए रिफरैशमैंट, किसी किस्म की घटना को घटने से रोकने के लिए एतिहात के तौर पर ऐंबूलैंस और मैडीकल टीम का प्रबन्धन किया जाएगा। इस मौके पर सहायक कमिशनर डा. हिमांसू गुप्ता, सहायक
कमिशनर मनकंवल सिंह चहल, एस.पी. (डी) श्री सुखदेव सिंह विर्क और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासनिक तौर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर शिरोमणी मन्दिर प्रबन्धक कमेटी-੧੮੫੭ (एसएमपीसी) के पदाधिकारिओं अशोक कुमार शर्मा, कृष्ण सिंह, हर्ष कुमार वासु ने सराहना की है।