राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
1535

नाहनः 10 अगस्त(धर्म पाल ठाकुर) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा शिलाई में महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों हेतु एक दिवसाीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सहायक महा प्रबन्धक श्रीमती टी0एम0 नेगी ने कहा कि  महिलाओं को स्वयं अपना रोजगार स्थापित करना चाहिए इसके लिए वह महिला  स्वयं सहायता समूह का सहारा ले सकती है। श्रीमती नेगी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि परिवार का हर व्यक्ति कार्य करें जिससे परिवार की आर्थिकी में वृद्धि हो। श्रीमती टी0एम0 नेगी ने कहा कि सामूहिक तौर पर कार्य करने से महिलाओं की कार्य शैली में और सुधार होगा। उन्होने महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने पर भी बल दिया।  श्रीमती टी0एम0 नेगी ने कहा कि हर एक व्यक्ति को अपना जीवन सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेशन योजना का लाभ उठाना चाहिए। युको आरसेटी के निदेशक श्री बी0एस0 राणा ने कहा कि महिला को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उनको युको आरसेटी  द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता हैं। जिसमें प्रशिक्षण का पूरा खर्चा युको आरसेटी द्वारा किया जाता हैं।  कार्यक्रम में यूको बैंक के प्रबन्धक श्री रवि हि0 प्र0 राज्य सहकारी बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री इन्द्र चौहान व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला रोहनाट श्री संजीव कुमार प्रबन्धक, अरावली के निदेशक डा0 यशपाल शर्मा,  आसरा संस्था  निदेशक श्री खजान शर्मा तथा एसोड संस्था के निदेशक श्री प्रवेश शर्मा  ने भी विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह के 200 पदाधिकारियों ने भाग लिया ।