राहगीरों को बनाते थे निशाना दो लूटेरे हुए काबू

0
1591

13 अक्टूबर लुधियाना (सन्तोष पाठक ) थाना p a u के इलाके में जो राहगीरों को निशाना बनाते थे
वो लूटेरे कल दिन सोमवार को नाकाबंदी लगा ट्रैप के जरिये से काबू किया गया लूटेरो की पहचान
बॉबी पुत्र गुल्लन कपिल पार्क हैबोवाल के रूप में हुआ और दूसरा कपिल कुमार पुत्र बालकराम डेयरी काम्प्लेक्स हैबोवाल का है ये लोग अक्सर सायकल सवार और पैदल जा रहे लोगों को ही निशाना
बनाते थे 8 बारदात उन्होंने अपने जुर्म कबूल किये है जिसमे मोबाइल फोन और चैन आदि है अभी उनसे पुलिस की पूछ ताछ जारी है