रेल में लूट करने वाले पकड़े, साॅफ्ट टारगेट होती थीं महिलाएं।

0
1509

ग्वालियर। 12 सितम्बर (सीएनआई)जीआरपी डीएसपी शैलेन्द्र वैष और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कई दिनों के प्रयास के बाद रेलों में लूट करने वाले बदमाषों रिंकू राठौर आगरा, फौजी जाटव, पिंटा राठौर मुरैना, नागेन्द्र राठौर मुरैना को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में बताया कि रेलों में साप्ताहिक रेलों की सूची डायरी में बनाकर बदमाष रखते थे और उन्हें पता था कि इन गाडि़यों में गार्ड नहीं रहता। सो इन गाडि़यों में बदमाष सवार हो जाते थे। कोच में घूमकर अमीर सवारियों को देखकर, मुरैना के आसपास लूटकर चैन पुल कर उतर जाते थे और पथराव भी करते थे ताकि कोई पकड़ने के लिए न उतरे। मुख्य मुखिया फूलसिंह पुलिस देखकर भागने में सफल रहा। पुलिस को इनके पास से लूट के मोबाइल और अन्य सामग्री मिली है, पूछताछ जारी है। कई बारदातें स्वीकार की हैं।arest