रेलवे सीसीएम को बासी ब्रेड से बनती मिली पाव भाजी।

0
1557

ग्वालियर।१९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के चीफ कॉमर्षियल मैनेजर सीसीएम रेलवे स्टेषन पर बने मल्टी फंक्षनल कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर दो दिन की बासी ब्रेड से पॉव भाजी बनते देख संबंधित अधिकारियों पर गुस्सा होते हुये जमकर फटकार लगाई, उनसे पूछा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों कर रहे हो, ऐसे कार्यों के लिये माफ नहीं किया जायेगा। एस्केलेटर कार्य तथा प्लेट फॉर्म 4 का निरीक्षण कर स्टॉल 6 के द्वारा ज्यादा जगह घेरे जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा होटल एमबीएस में मेडीकल स्टोर का बोर्ड लगाकर अन्दर रिजर्वेषन काउंटर चलने पर संबंधित रेल अधिकारियों को कार्यवाही का निर्देष दियाrail steshan gwl