रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए राहत की खबर, वेंडर जाेन के लिए जल्द फाइनल होगी जगह

0
1566

लुधियाना, जेएनएन। रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए राहत की खबर है। दुकानदारी सजाने के लिए रेहड़ी-फड़ी वालों को जल्द ही वेंडर जाने मिलने वाला है। वेंडर जोन बनाने के लिए व प्रशासन ने कसरत तेज कर दी है। नगर निगम व जिला पुलिस के अधिकारी रेहड़ी-फड़ी फेडरेशन टीम के साथ मिलकर वेंडर जाेन के लिए जगह फाइनल करने में जुटे हुए हैं।

गर निगम के अधिकारी रेहड़ी-फड़ी फेडरेशन टीम के साथ कई जगहों का दौरा कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वेंडर जाेन के लिए जगह फाइनल कर ली जाएगी। नगर निगम जोन डी के अधीन पड़ते वेंडर जोन की पहचान शुक्रवार को भी की गई। वेंडर जोन शिनाख्त करने वालों में एसीपी गुरदेव सिंह, निगम जोनल कमिश्नर नीरज जैन, जोन डी के सुपरिंटेंडेंट गुरशरण सिंह, टाउन वेंडिंग कमेटी के मेंबर व फेडरेशन के प्रधान टाईगर सिंह, रामानंद पोद्दार, विजय कुमार, सतपाल, किशनलाल, मदन लाल, सुनील कुमार, कैलाश आदि शामिल रहे। source jagran