रॉयल हॉस्पीटल संचालक डॉ0 जाजू पर धोखाधड़ी का आरोप

0
1365

ग्वालियर।२१अक्तुबर [सीएनआई] रॉयल हॉस्पीटल के संचालक और माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष डॉ0 पुरूषोत्तम जाजू पर लक्ष्मणदास अग्रवाल ने जमींन के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये षिकायत की है। फालका बाजार निवासी लक्ष्मणदास अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि डॉ0 जाजू ने 1.21 करोड़ लेने के बाद भी जमींन की रजिस्ट्री ब्लू लोटस क्षेत्र में 40 हजार वर्गफीट की नहीं की। उक्त जमींन का सौदा 1.25 करोड़ में होने पर डॉ0 जाजू ने 1.21 करोड़ एडवांस ले लिये थे। रजिस्ट्री कराने को कहा तो तैयार नहीं हुये। अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व अषोक अग्रवाल से भी 1.40 करोड़ के चैक बाउंस के मामले में डॉ0 कला जाजू के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है।fraud