रोजाना सपोकसमैन के 10 वर्ष पूरे होने पर खूनदान केम्प का आयोजन

0
1593

कोटकपूरा 2 दिसम्बर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा में रोजाना सपोकसमैन के पत्रकार मैंहदी रत्ता जी पिछले 10-11 वर्ष से पत्रकारी के साथ-साथ समाज सेवा में भी आपने उचित स्थान बनाये हुए हैं आज सपोकसमैन के 11 साल में दाखिले की शुरुआत के अवसर पर उनके साथियो व् ग्रुप की तरफ से एक खूनदान कैंप का आयोजन किया गया इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैंहदी रत्ता जी ने बताया कि हमारे यादविंदर सिंह सिद्धू सरपंच ‘उच्चा दर बाबे नानक का’ के सदस्य है उनके नेतृत्व में सिविल हस्पताल में खून दान कैम लगाया गया है और यह अभियान हर हमेशा के लिए हर वर्ष चलता रहेगा