रोटरी क्लब ने मुहैया करवाईं फर्स्ट एड किट्स टु सीपी

0
1258

रोटरी क्लब ने मुहैया करवाईं फर्स्ट एड किट्स टु सीपी
चंडीगढ़ ; 7 अक्टूबर ;आरके शर्मा राज ;—आज चंडीगढ़ पुलिस आईजी आरपी उपाध्यय आईपीएस को रोटरी क्लब ने तकरीबन 25 फर्स्ट एड किट्स पीसीआर हेतु सुपुर्द कीं ! इस अवसर पर एसएसपी डॉ सुखचैन सिंह गिल आईपीएस सहित अनेकों आला अफसर आदि भी मौजूद रहे ! रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट डीपी सिंह ने बताया 25 किट्स के प्रत्येक बॉक्स में बीस बीसआइटम्स रखी हैं ! पीसीआर अब आधुनिक व्यवस्था के साथ उपलब्ध रहेंगी ! चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों ने रोटरी क्लब का दिल से शुक्रिया किया ! पुलिस विभाग के अनेकों ऑफर्स मौजूद रहे !