लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही

0
1578

कन्नौज (सुरजीत सिंह कुशवाहा) 8 नवंबर कन्नौज सभागार मेंविकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कही। उन्होंने कहा कि नवंबर, 15 में फकीरापुर चंदुआहार में तीन हार्स पॉवर सोलर पंप की स्थापना की जाएगी। इसमें गांव के 15 इच्छुक लोगों की पहले से सूची तैयार कर ली जाए। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी व उनके अधीनस्थ अफसरों को प्रत्येक दिन विद्यालयों का निरीक्षण कर इसमें बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही मिलने पर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण कासही ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण कर उनका स्वास्थ्य कार्ड के जरिए चिकित्सीय सुविधाएंउपलब्ध कराए जाने के लिए कहा। इसकेलिए प्रत्येक शनिवार को बच्चों का परीक्षण करने की बात कही। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने की बात कही। इसी तरह उन्होंने नेडा के परियोजना अधिकारी को लोहिया गांवों में सोलर लाइट, पशुओं के टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सा विभाग, सड़कों के निर्माण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडीके अधिशासी अभियंता को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौकेपर मुख्य विकास अधिकारी समेत पीडी डीआरडीए एके कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीएन बाजपेयी, सभी बीडीओ समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।