लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

0
1356

कन्नौज 10 सितम्बर (सुरजीत सिंह) कन्नौज छिबरामऊ ब्लाक के अंतर्गत 83 ग्राम पंचायतों में से मौजूदा समय में केवल 40 में मनरेगाका कार्य चल रहा है, जबकि शेष में कार्य बंद पड़ा है। ऐसे में बाकी 43 ग्राम पंचायतों में भी दो दिन के अंदर कार्य शुरू करवाने के निर्देश रोजगार सेवकों व सचिवों को दिए गए। बुधवार को खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार मनरेगा विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।बीडीओ ने प्रपत्रों का अवलोकन किया तो पता चला कि 267 मस्टर रोल अधूरे पड़े हैं। समय पूरा होने के बाद भी अब तक उनकी फी¨डग नहीं कराई गई है। इस पर बीडीओ ने तीन दिन के अंदर सभी मस्टर रोल फीड कराने के निर्देश रोजगार सेवक व तकनीकी सहायकों को दिए। उन्होंने सरायसुंदर, रामपुर निगोह, सरायगोपाल, लोकपुर, जमामर्दपुर व चंदरपुर में केवल 40 हजार तक का कार्य होने पर रोजगार सेवकों व सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि इंदिरा आवास का अनुसूचित जाति के लिये लक्ष्य 497 एवं सामान्य के लिए 190 निर्धारित किया गया है। इसके लिये पात्रों का चयन कर सूची तैयार करें। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एडीओ पंचायत सहित रोजगार सेवक व सचिव मौजूद रहे।