लुट की वारदात 24 घंटे में सुलझाई, 83 हजार के करीब रूपये लुटी हुई रकम भी की बरामद, अन्जाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,

0
1506

मोगा 12 नवम्बर (गुरदेव भंग) मोगा पुलिस ने बीते दिन हुयी एक प्राइवेट फईनास कम्पनी से करीब 85 हजार रूपये की लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लुट की हुयी घटना को 24 घंटो में ही सुलझा लिया है पुलिस को मोगा की एक प्राइवेट संगम फाइनास कम्पनी ने एक दरखास्त दी की उनका कर्मचारी उनके दुवारा दी गई कर्ज राशी की किश्ते मोगा के अलग अलग बाजारों से इकठी करता है और जब वेह विशकर्मा चोक के पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो कुछ युवको ने उसके सर पर चोट मार कर उसका नोटों वाला बेग छीन लिया जिसमे करीब 83 रूपये थे जो उसने इकठे किये थे पुलिस ने कल से एसे अनसर जो लूट की घटनाओं को अंजाम देते है उन पर निगरानी की वही इस लूट करने वालो से एक एसा भी युवक था जिसके घर से वेह मनेजर किश्त की रकम भी लेकर आया था पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से लुटी हुयी राशी भी बरामद कर ली है उक्त जानकारी मोगा थाना दो की इंस्पेक्टर लव दीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दोरान दी