लुधियाना शहर मे स्पेशल 26 कि स्टाइल जैसी टिम बना लोग करते है ठगी

0
1592

11 अक्टुबर सन्तोष पाठक आये दिन सहर मे कहि
ना कहि हर रोज सुनने मे आता है कि भोले भाले लोगों को कोइ ना कोइ नई स्टाइल मे नौसरबाज अपनी ठगी का शिकार बना जाते
है और हमारे हि कुछ ऐसे लोग समाज मे बैठे है जो उन नौसरबाजो का साथ देकर पुलिस से बचा लेते है और गरिब जनता कसुरवार
पुलिस को ठहराती है जो असल मे कसुरवार होती नहि क्योकि चंद
लोग अपनी सरारती फितरत के कारण पुलिस को निसपक्क्ष काम
नहि करने देते अभी हाल हि मे कुछ पहले इन्द्रपाल पुत्र बाबुलाल
वासींदा सतगुर नगर का कहना है कि वह ग्राम सुविधा का फ्रेनचाइसी जो सारी सरकारी गतीबिधीयां पुरी करने के बाद लिया है
22.9.2015 दिन मंगलवार साम 6 बजे के करिब इन्द्रपाल अपनी दुकान पे था जहां वह लोगों के आधार कार्ड और बिजली बिल मनी
ट्रंासफर आदी का सुविधा देता है अपने फ्रेनचाइसी के जरिए तभी
अचानक उसकि दुकान मे 4 लोग आफिसीयल स्टाइल मे आतें है और अपने आप को सि आइ ए कि स्टाफ बताते हुए इन्द्रपाल को
अपनी मशीन और उसके कागजात चेक करवाने को कहते है
मशीन और उसके कागजात अपने कब्जे मे उसका सबकुछ जाली
होना बताकर उससे 50000 पचास हजार कि मांग करते है नहि तो
अंजाम बुरा होगा कहकर धमकाना सुरू करके धक्का मुक्की करने
लगे और दुकान मे पड़े बिल और मनी ट्रंासफर के रूपये 30000 जो
वह लेकर चंपत होने के बाद उनका कार और मोबाइल नंबर बेरीफाइ होने बाद पता चला कि वह स्पेशल 26 है जो और
भी कइ जगहोें पर किए है जिसका मास्टर मांइड राजिव धिंमान है
इसी स्टाइल मे इनकी टिम सेरपुर मे भी ठगी कइ जगहों पे कि है
ठगी का शिकार हुआ ब्यकती थाने मे दरखास देता है तो इनकि
उची रसुक के चलते कार्यवाइ ना होत देख निराश हो चुप कर जाता है क्योकि इनकि फितरत बडे. बडे.लोगों के साथ खडंे हो.
फोटो कराने और कुछ लुटने वाले एन जी वो के साथ होना