लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया हिंदी सप्ताह , करवाई कविता एवं भाषण प्रतियोगिता,

0
1299

जालंधर 28अक्टूबर (राजीव धामी):लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल जालंधर में मातृभाषा एवं राष्ट्रीय भाषा हिंदी पर हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है! जो 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा! इस हिंदी सप्ताह का शुभारंभ दोहों के उच्चारण से किया गया हिंदी सप्ताह में प्रार्थना सभा में हिंदी समाचार, हिंदी सुविचार एवं हिंदी के विषयों पर स्तुतियां बोली गयीं! पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों में हिंदी काव्य उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई ,मिडिल विभाग में हिंदी भाषण प्रतियोगिता तथा सीनियर विभाग में हिंदी भाषण प्रतियोगिता करवाई गई! जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और हर्ष उल्लास से भाग लिया तथा अपने अपने विषयों पर बड़े जोशीले भाषण व कविताएं सुनाकर हिंदी भाषी होने का गौरव अनुभव किया तथा अपनी स्वदेशी व राष्ट्रीय भाषा हिंदी का भविष्य उज्जवल करने का संकल्प लिया! इस प्रतियोगिता में काव्य उच्चारण में एरिका, चारवी और श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सेजल, नीतियां शर्मा ने दूसरा तथा हरमीत सिंह एवं चित्राणि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! पेपर रीडिंग कंपटीशन में मुस्कान, प्रथम, यथार्थ सूद द्वितीय तथा ईशा गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे ! भाषण प्रतियोगिता में रमनवीर कौर प्रथम ,अलीशा, किरणदीप द्वितीय स्थान पर और जसनीत तृतीय स्थान पर रही ! विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोफिया चटवाल ने बच्चों को कहा कि हमें अधिक से अधिक भाषा सीखनी चाहिए परंतु अपनी राष्ट्रीय भाषा को कभी भी भूलना नहीं चाहिए और सदैव उसका सम्मान और गौरव बढ़ाने के लिए तत्पर रहना चाहिए।