वाट्सएप से षिकायत पर मनचलों को सबक।

0
1619

ग्वालियर।२१अक्तुबर [सीएनआई] स्कूटी पर पिता विपिन बिहारी शर्मा के साथ जा रही युवती पिंकी शर्मा निवासी न्यू साकेत नगर के साथ सड़क पर छेड़छाड़ करना चार युवकों को भारी पड़ गया। युवती ने मोबाइल से नम्बर प्लेट सहित कार का फोटो खींचकर पुलिस हैल्प लाइन के वाट्सएप पर षिकायत व फोटो भेज दिया। आईटी सेल ने दो घंटे में कार ट्रेस कर थाटीपुर पुलिस की मदद से विकास चौधरी पुत्र लाखन सिंह व विनोद त्रिवेदिया पुत्र थान सिंह व नितिन जौहर व अखिलेष उर्फ अंकुर हरिऔध को पकड़ लिया। विवेक नगर की कार निकली। विनोद रिटायर्ड एसआई का पुत्र बताया जाता है। लड़की ने पुलिस को वाट्सएप नम्बर 7049110100 पर सूचना दी। लड़कों के घर पहुंचने से पहली ही पुलिस उनके घर पहुंच चुकी थी। उनके माफी मांगने पर लड़की ने प्रकरण दर्ज नहीं करायाsp hc misra 1 dres