वार्ड नम्बर 20 समाजवादी पार्टी से अनीता भटनागर ज़ी समाज के कल्याण और समाज सुधार के लिये आगे आयी,

0
1412

सहारनपुर 26नवम्बर 2017(कुनाल /परवेज ):- वार्ड नम्बर 20 समाजवादी पार्टी से अनीता भटनागर ज़ी जो समाज के कल्याण और समाज सुधार के लिये आगे आयी है ! ये अपने वार्ड के सुधार गरीबी पैंशन और व्रद्धा पैंशन, राशन कार्ड की सेवाओ से जो जन अनभिज्ञ है उनको इसकी सेवाओ को प्राप्त करवायेगी ! अच्छी छवि होने के कारण इन्हे समाजिक व युवा वर्ग का भरपूर साथ मिला है ! अनीता ज़ी ने सर्व समाज का कल्याण व सुधार का आश्वासन दिया है !