वार्ड नम्बर 5 दाब की जूनारदार से जोनू उर्फ मुन्ना चुनावी दंगल में कूदे,

0
1325

सहारनपुर 25नवम्बर 2017(मेहताब /भूपेंद्र ) सहारनपुर में होने जा रहे निकाय चुनावो को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने आपने आपने प्रत्यासी को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ऐसी ही ताकत वार्ड नम्बर 5 गाँव दाबकी जूनारदार से एक नवयुवक जोनू उर्फ मुन्ना चुनावी दंगल में कूदे है ! जो कि युवा वर्ग व सर्व जाती सर्व समाज के कल्याण और भविष्य सुधारने की शपथ लेकर आगे आये है ! ये समाजवादी पार्टी से टिकट हुआ है ! इनके साथ का युवा वर्ग बहुत उत्साहित है ! मुन्ना ज़ी को इनके बड़े बुजुर्गो से जीत का आशीर्वाद मिला व युवा वर्ग का साथ का आश्वासन मिला है !