विकास हेतु अनमोल वचन” पुस्तक को गवर्नर सोलंकी ने किया लोकार्पण

0
1594
विकास हेतु अनमोल वचन”  पुस्तक को गवर्नर सोलंकी ने किया  लोकार्पण
 चंडीगढ़ :  सितम्बर : आरके विक्रांत शर्मा :—–पंजाब एंड हरियाणा के संयुक्त  राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने  आज राजभवन में पुस्तक ‘विकास हेतु अनमोल वचन’ का लोकार्पण  किया। इस अवसर पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भौतिक विकास को ही विकास मानने वाले वर्तमान युग में यह पुस्तक मानव को असली विकास की राह दिखाने में महत्वपूर्ण योगदान देेगी। इसमें भौतिक के साथ आध्यात्मिक विकास को मानवमात्र के असली विकास के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने पुस्तक में अनमोल वचनों का संग्रहण करने वाले श्रीराव विजय प्रकाश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा भारतीय संस्कृति से संकलित किए गए इन सनातन मूल्यों और सिद्धांतों से लोगों को जीवन की सच्ची राह मिलेगी। इस मौके पर डॉ. इंद्रा रानी राव, पत्रकार डॉ. विनोद कुमार और मनु राव भी उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन समारोह के समपन्न पर अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने बताया कि पुस्तक नाम के अनुसार पठनीय और मार्गद्रष्टा  का रोल अदा करेगी और पाठकों की रूचि के साथ भी इंसाफ करेगी ! आभा ने कहा ऐसे विषयों पर पुस्तकें लिखी जानी  चाहियें ! और पाठकों को लग्न और कुछ नवा सीखने  की ललक बनाये रखते हुए ये पुस्तक एक बैठक में पढ़नी होगी ! पुस्तक के लेखक को भी मोनिका शर्मा आभा ने पुस्तक लिखने पर बधाई दी और पुस्तक को सर्व कल्याकारी भी बताया ! काफिला एनजीओ [नॉन गवर्नमेंट एडेड ] की संचालिका प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल ने भी पुस्तक के लेखक को बधाई दी और पुस्तक को बहु उपयोगी कहा ! उन्हों ने कहा काफिला के सीनियर जूनियर विंग्स के बच्चों को पुस्तक से मिलने वाली हर जानकारी और उपयोगिता का लाभ मुहैया करवाया जायेगा ! ============================================

[फोटो कैप्शन ]  पुस्तक विमोचित  करते वक्त राजयपाल सोलंकी, प्रिंसिपल विनोद कुमार,लेखक राव और इन्दिरा राव आदि फोटो खिंचवाते हुए —-आरके विक्रांत शर्मा