विजय ने जिपं अध्यक्ष की टिकट पाने में हासिल की विजय

0
1771

विकास पालीवाल
फिरोजाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर समाजवादी पार्टी ने काफी दिनों से चल रही खींचतान पर आखिर बिराम लग गया। पार्टी ने सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के सुपुत्र विजय प्रताप उर्फ छोटू को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी विधवत घोषणा कर दी है। इधर विजय प्रातप के निर्वरोध निर्वाचित होने की संभावना प्रवल हो गई है। क्योंकि भाजपा व बसपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने के बाद ही इसकी खींचतान बढ़ गई थी। जनपद में 33 सदस्य हैं। इसमें लगभग 2 दर्जन के करीब सपा समर्थक जीते हैं। सिरसागंज विधायक हरिओम यादव व जसराना विधायक रामवीर सिंह यादव के परिवार में पुत्र व पत्नी चुनाव लड़ी थीं। इसमें सिरसागंज विधायक की पत्नी को कुछ वोटों से ही हार मिली थी। इसके बाद दोनों विधायक पुत्रों के अलावा एक पूर्व विधायका के पुत्र व पूर्व पीसीयू चेयरमैंन रहे सुल्तान सिंह का नाम चल रहा था। पार्टी हाई कमान ने आसवेदन मांगे लजाने पर दोनों विधायक पुत्रों ने आवेदन किये थे। उस समय से ही लोगों की निगाहे इस ओर लगी ािी कि कौन लालवत्ती लेने में सफल रहेगा। विजय यादव वार्ड संख्या 30 से सदस्य निर्वाचित हुये थे। इधर इनके पास डेढ़ दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य वताये जा रहे थे। इसको लेकर पार्टी हाई कमान ने अंदुरूनी रिपोर्ट लेने के बाद सोमवार देर सांय जिलजा पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषण कर दी। छोटू के नाम की धोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इधर नाम घोषणा के बाद विजय प्रातप ने कहा कि रापा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का आर्शीवाद उन्हें हमेशा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत के बाद वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से कटवद्ध हैं। वहीं नगर के आर्यन गैस के मालिक सुनील यादव एडवाकेट, रामहरी यादव, ब्रजेश, श्यामवीर सिंह, धर्मेंद्र, सौर्यदेव आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया।