विद्या बालन की आगामी फिल्म शकुंतला देवी शूट पूरा हुआ ।

0
1644
अभिनेत्री विद्या बालन, जो की फिल्म शकुंतला देवी में एक ह्यूमन कंप्यूटर – शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं, उनके इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शकुंतला देवी की पूरी टीम ने कल सुबह सुबह ही शूटिंग पूरी कर ली।
इस मौके पर सारे कास्ट और क्रू को पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट गिफ्ट की गईं और हर कोई उन्हें पहने हुए सेट पर उतरा। विद्या के साथ उनकी टीम में भी बहुत उत्साह बड़ा क्योंकि उन्होंने शूट के पूरा होने के बाद एक केक भी काटा। खैर, अब जब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है,तोअब फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते !