वी आई पी पर्सनेल्टी के आगे आम आदमी की जिंदगी की कोई कीमत नहीं

0
1342

दिल्ली 3 जुलाई (सी एन आई ) आज सभी राष्ट्रीय समाचार पत्र व् टी वी मिडिया में हेमा मालनी की कार दुर्घटना की चर्चा व् अनेको तस्वीरें समाचार पत्र व् टी वी मिडिया दिखलाई जा रही है
फेसबुक.. व्हाटस अप.. के थिएटर मे उनकी तसवोरे हिट हो रही है.. पर मरने वाली लड़की से कोई सहानभूति कही नही,दिखलाई जा रही मरने वाली बच्ची की कही कोई तस्वीर नजर नहीं आई घायलो का इलाज़ खैराती सरकारी अस्पताल में जबकि बसन्ती हेमा मालनी का इलाज़ फोर्टिस हॉस्पिटल में । क्या मैडम को अस्पताल लाने मे जितनी तत्परता दिखाई गई.. उतनी उन लोगो ने मृतक बच्ची व् जख्मी परिवार के लिए भी दिखलाई होती तो शायद आज बच्ची जिन्दा होती देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर 1 अखबार का दावा करने वाले समाचार पत्र के फ्रंट पेज पर हेमा जी की तस्वीर छपी… जिनको कुछ चोटे आई है.. लेकिन उस बच्ची की इनहे शायद एक तस्वीर भी नही मिली… जो अब इस दुनियां मे नहीं रही..