वोकार्ड कम्‍पनी के फफूंद वाले कफ सीरप

0
1291

नीमच 14 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) –
नीमच मे वोकार्ड कम्‍पनी के फफूंद वाले कफ सीरप Zedex – p Cold को पीने से एक 4 वर्षीय बच्‍ची गंभीर बिमार हो गई, परिजनों का आरोप है कि फफूंद लगी कफ सीरप पीने के बाद बच्‍ची तबीयत एकदम बिगड गई, इस बात की शिकायत सीएमएचओ से करने के बाद ड्रग इन्‍सपेक्‍टर सारीका अग्रवाल ने मनाया की महाकाल मेडिकल स्‍टोर से कफ सीरप की तमाम बोतले जप्‍त कर सैम्‍पलिंग कर ली, वही वोकार्ड कम्‍पनी के स्‍टाकिस्‍ट दीप पाटीदार ने  Zedex – p Cold की नीमच मंदसौर जिले मे सैम्‍पलिंग की रिपोर्ट आने तक बिक्री बंद करवा दी है। ड्रग इंस्‍पेक्‍टर सारिका अग्रवाल मंदसौर स्‍टाकिस्‍ट के यहा जांच की कार्रवाही को अजाम दे रही है । सैम्‍पलिंग की गई सीरप लैब मे जांच हेतु भेजे जा रही है।