व्यापम घोटाला: आरएसएस और आषीष के संबंधों की जांच शुरू

0
1211

ग्वालियर।११ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो] व्हिसिल ब्लोअर आषीष चतुर्वेदी के खुलासे पर पीएमटी घोटाले की जांच कर चुकी पुलिस और आषीष की भी बातों की पड़ताल करेगी। पुलिस का यूटर्न आषीष का आरएसएस से ताल्लुक रखने का दावा करने का है, इसलिये उन्हें नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने की हिदायत दी गई है। दरअसल आषीष कई बार दावा कर चुके हैं कि वे आरएसएस से जोड़े रहे हैं और भोपाल कार्यालय तक आते-जाते रहे हैं। आषीष के दावे से पीएमटी खुलासे में नया मोड़ आ सकता है। पुलिस मुख्यालय ने आषीष के दावों का पता लगाने के लिये मामले की जांच के लिये कहा है। इसलिये एएसपी बीरेन्द्र जैन ने आषीष को नोटिस देकर बयान देने के लिये कहा है।pmt red logo