शहीद इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह की स्मृति में खेलेंगे पुलिस और प्रेस क्लब एक क्रिकेट मैच

0
1244

शहीद इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह की स्मृति में खेलेंगे पुलिस और प्रेस क्लब एक क्रिकेट मैच
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—–चंडीगढ़ पुलिस में अपनी इंसानियत और न्यायप्रियता का पर्याय कहे जाने वाले मरहूम शहीद इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह की मधुर स्मृति में चंडीगढ़ पुलिस एक क्रिकेट मैच का आयोजन करेगी उक्त जानकारी हमारे संवाद दाता को सब इंस्पेक्टर तिलक जरयाल ने देते हुए कहा कि चंडीगढ़ पुलिस के साथ साथ चंडीगढ़ वासियों को भी शहीद सुच्चा सिंह की अतुलनीय शहादत पर गर्व है ! गौर तलब किया जाता है कि मरहूम इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह पर ड्यूटी के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के ही जवान ने अपनी मशूका [विवाहिता] के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमने को लेकर पूछताछ करने के चलते ताबड़ तोड़ चाकू के वारों से कातिलाना हमला किया था ! बाद में हस्पताल में सुच्चा सिंह ने दम तोड़ दिया था ! अपने नेक स्वभाव के कारण सब कोई उनको वीरा [बड़ा भाई ] चाचे [चाचा जी ] कह कर पुकारता था ! पुलिस के आला अफसरों के मुताबिक ऐसा अनखीला पुलिस अफसर विरला ही पैदा होता है जिसको अमला और पब्लिक सहित प्रेस [मीडिया] भी प्यार से सैल्यूट करता है ! चंडीगढ़ प्रेस क्लब के नलिन आचार्य ने उक्त क्रिकेट मैच के अधिक जानकारी देते हुए कहा कि ये समर्पित क्रिकेट मैच चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ प्रेस कल्ब के मध्य खेल जायेगा ! ये 20–20 फॉर्मेट पर आधरित होगा ! मैच पुलिस लाइन के मैदान पर पहली नवंबर [हरियाणा स्थापना दिवस ] को खेल जायेगा ! पुलिस के एक आला अफसर और प्रेस क्लब के सीनियर पदाधिकारी के मुताबिक विजेता टीम को ट्रॉफी दी जायेगे और ये मैत्री और स्मृति मैच हर वर्ष आयोजित करके खेल जायेगा और मैच में विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा !
====================================