शाहरुख की पत्नी गौरी ने डिजाइन किया बार, शराब की 1800 bottles आईं काम

0
1954

इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान एकबार अपने न्यू डेकोरेशन को लेकर सुर्खियों में हैं।

मुंबई. शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान एकबार अपने न्यू डेकोरेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में एक बार डिजाइन किया है इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद फोटोज पोस्ट कर दी। खास बात यह है कि इस बार को 1800 बोटल्स की मदद से डेकोरेट किया गया है। रेस्त्रां से लेकर सेलेब्स के घर भी कर चुकीं डिजाइन…

– कुछ टाइम पहले गौरी ने बांद्रा के एक रेस्त्रां ‘अर्थ’ को भी डेकोरेट किया था। इसके अलावा वे रणबीर कपूर, करन जौहर सहित कई सेलेब्स के घर भी डेकोरेट कर चुकी हैं।
– गौरी ने टिस्वा ल्यूमिनरीज के डिजाइन्स खुद क्रीएट किए हैं और अपने डिजाइन्स को वो रोशनी से प्रेरित मानती हैं। उन्होंने मुंबई में भी अपना सिग्नेचर कलेक्शन टिस्वा ल्यूमिनरीज लॉन्च किया है।
– बता दें, गौरी खान का सिग्नेचर स्टाइल टिस्वा के मुम्बई, दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित स्टोर में उपलब्ध है।