शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने का लिया गया निर्णय प्रजापति समाज के 360 गांव की चौधराहट रमेश कोटिया को सौंपी,

0
1513

कैथल,7 नवंबर (कृष्ण प्रजापति): कुम्हार समाज हरियाणा और राजस्थान के 360 गांवो के सामाजिक चौधरियों एवं समाज सुधारको की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्राचीन समय से चली आ रही 360 गांवो के सामाजिक चौधर को कोटिया गोत्र के उटावड  निवासी रमेश कोटिया प्रजापति को दी गई। यह 360 गांव की चौधराहट प्राचीन समय से सम्वत 1332 में तत्कालीन राजा की तरफ से कोटिया गोत्र के दादा जग राम को दी गई थी। बाद में इसके परिवार के पास यह जिम्मेदारी बनी रही और 1647 में इसके वंशज गांव पिनगवां में जाकर बस गए। यह विवरण समाज के प्रधान के पास प्रमाण के रूप में मौजूद होने के कारण आज उसे बैठक में बुलाकर पुराना रिकॉर्ड खोलकर समस्त लोगों के समक्ष सुनाया गया। इसमें चौधराहट कोटिया गोत्र के पास होने के कारण रमेश कोटिया को 360 गाँवो चौधरी चुना गया। इससे पूर्व भिक्की राम प्रजापति  निवासी पिनगवां को 360 गाँवो का चौधरी बना रखा था लेकिन उनकेपास इस बात का कोई भी लिखित प्रमाण समाज के पास नहीं पाए जाने के कारण समाज ने इस चौधराहट से हटा कर पूर्व से चली आ रही चौधराहट को पुनः वापस किया गया। इस अवसर पर समाज के चौधरी और समाज सेवकों ने एक साथ मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देने, मृत्युभोज प्रथा को खत्म करने के लिए, गरीबी पर रोकथाम लगाने के लिए, दहेज प्रथा रोकने और समाज में अन्य कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता लाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में हरियाणा और  राजस्थान के पिनगवां  गांव के हीरु राम, मेवणी से रामवीर, पलवल से तेजपाल, वहीन से भरत लाल, पुनहाना से पप्प, राम किशन गोपुर, गुरुदयाल फरीदाबाद, मुंशी धनसेडा, करण नंबरदार, विश्वकर्मा प्रधान पलवल, कृपाराम फिरोजपुर झिरका, रामकिशन जहटाना प्रधान, खेमचंद सहसन राजस्थान, रामकिशोर नगीना, गंगा राम पहाड़ी,कृष्ण कुमार, जगदीश प्रधान गुडगांव, महेश जखोपुर सोहना, जीवन लाल मास्टर जहटाना, राजेश कुमार एडवोकेट, हरिलाल मास्टर, गोविंद राम प्रजापति जिला सलाहकार एडीसी नूंह, प्रताप सिंह कोटिया भारतीय प्रजापति हीरोज सहित प्रजापति समाज की महिला शक्ति मायावती, विमला, शीला, जगवती आदि मौजूद रहे। इसके साथ साथ गांव उटावड के सरपंच आशु, हसन मोहम्मद आदि ने पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया।