शिक्षा मंत्री का जलाया पुतला किया धरना व् प्रदर्शन

0
1400

 

श्री मुक्तसर साहिब 13 सितम्बर (मक्खन सिंह) पंजाब सरकार से सभी विभगो के कर्मचारी परेशान है इस लिए कोई दिन ऐसा नहीं जिस दिन धरना व् प्रदर्शन न हुआ हो हालत ऐसे बन गेय है की बच्चो को शिक्षा देने वाले अध्यापको को भी धरना व् प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ऐसा ही मामला कोटकपूरा में अध्यापक यूनियन की तरफ से अपनी मांगो को लेकर आज कोटकपूरा चौंक में पंजाब के शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया और पंजाब सरकार की अध्यापक विरुध नीतियों की 5178 गांव सहयोगीलाफ नारेबाजी की गई इस दौरान युनीयन की विशेष मीटिंग स्थानक गुरू गोबिंद सिंह पार्क में युनीयन के जिला प्रधान अमर कुमार की प्रधानगी में की गई जिस में मीटिंग को संबोधन करते जिला प्रधान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति 6 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब के साथ की गई थी जबकि वह 10 पास हैं और रैगुलर अध्यापकों की शर्ते पुरी करते हैं पर फिर भी पंजाब सरकार उनका आर्थिक शोशन कर रही है उन्होंने कहा कि यूनियन अपनी मांगो को लेकर अनेक बार जिला शिक्षा अफसर और डिपटी कमीशनर को मांग पत्र भी दे चुके हैं पर सरकार की तरफ से अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही जिस कारण यूनियन को संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यूनियन की तरफ से आज इस कड़ी के अंतर्गत राज के शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया है उन्होंने चेतावनी दी की अगर जलदी ही उन की मांग को स्वीकार न किया गया तो वह अपना संघर्ष तेज करने के लिए मजबूर होंगे इस मोके लखविंदर सिंह, राहुल गोयल, किरनदीप सिंह, मनुज, निरपिंदर सिंह, अमर वरमा आदि के इलावा डी.टी.एफ. की तरफ से लखवीर सिंह जिला प्रधान, मनोज बेदी, अमर सिंह एस.एस. ऐ., डी.ई.एफ. जसविंदर सिंह झबेलवाली, पवन कुमार, बलविंदर सिंह थांदे, बलजूत सिंह, सुभाश चन्द्र आदि भी उपस्थित थे