शौचालय बनवाने माता-पिता से करें, जिद: कलेक्टर।

0
1371

ग्वालियर। ८ अक्टूबर [सी एनआई ] कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल ने स्कूल आईआईपीएस में आयोजित षिक्षकों की कार्यषाला को संबोधित करते हुये कहा कि स्कूल के छात्रों को प्रेरित करें कि वे अपने माता-पिता से शौचालय बनवाने की जिद करें, अभिभावक उनकी यह जिद भी पूरी करेंगे। कार्यषाला में मौजूद जिला पंचायत सीईओ इलैया राजा टी ने कहा कि जिस प्रकार छात्र षिक्षक की बात मानता है। उसी तरह षिक्षक की बात ग्रामीण और समाज के लोग मानते हैं, षिक्षकों को शौचालय बनाने के लिये लोगों को जागरूक करना चाहिये और उन्हें खुले में शौच नहीं करने की सीख नहीं देना चाहिये। बच्चों की जिद पर शौचालय बना मिलेगा, तो उन अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से धन्यवाद पत्र दिया जायेगा। कार्यषाला में दो सत्रों में 400 षिक्षक शामिल हुये, संचालन एडीओ निषीथ चतुर्वेदी ने किया। बीआरसीसी दयानंद भार्गव, जयसिंह नरवरिया पराग मेंडके उपस्थित थे।
शिविर लगाकर सुनें समस्याएं – जनकपुर पंचायत में आयोजित सुषासन षिविर में लोगों ने बिजली बिलों से संबंधित षिकायत कलेक्टर संजय गोयल से की। इस पर कलेक्टर ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा कि गांव में विषेष षिविर लगाकर किसानों की समस्याएं सुन हल करें। तथा फसल में कीड़े लगने की षिकायत पर कृषि विभाग के अधिकारियों को मिट्टी परीक्षण षिविर लगाने के निर्देष दिये।col dr sanjay goyal 2 office