श्रमिकों को विधिकसेवाओं की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन

0
1728

फिरोजाबाद। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिकों को विधिक सेवाओं की जानकारी देने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन हिन्द लैम्पस परिसर में किया गया। इस अवसर पर उप्र राविसेप्रा लखनऊ से ओ0एस0डी0 एसके रस्तोगी, अपर जिला जज फिरोजाबाद आरपी सिंह, एसीजेएम निशान्त देव एवं सहायक श्रमायुक्त राजेश मिश्रा उपस्थित रहे। निशान्त देव ने श्रमिकों को कानून द्वारा दिये गये उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी । श्री रस्तोगी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य आफिस लखनऊ है परन्तु श्रमिकों की सुविधा हेतु जिला स्तर पर भी प्राधिकरण का गठन किया गया है । कर्मचारी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या अथवा किसी भी कानूनी जानकारी हेतु प्राधिकरण मंें सम्पर्क कर सकते है। सहायक श्रमायुक्त फिरोजाबाद ने श्रमिकों को उ0प्र0 सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर हिन्द लैम्प्स के वाइस प्रेसीडेन्ट बी0बी0 मुखोपाध्याय ने उपस्थित अधिकारियों एवं श्रमिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कानूनी जानकारीे श्रमिकों तक पहुॅचाने का प्राधिकरण का प्रयास बहुत सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबन्धक-कार्मिक एवं प्रशासन आरके सिंह ने किया । इस अवसर पर तहसीलदार शिकोहाबाद रामनरायन वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के अलावा दीपक औहरी, गोपाल सिंह,रामदेव, अजय कुमार आदि उपस्थित थे ।