श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है सीखो द्वारा जहा कल पंजाब बंद किया गया था व्ही पंजाब सरकार व् एस.जी.पी.सी को काफी भड़ा झटका लगा

0
1546

2015-10-16  S.G.P.C MEBAR  JAGTAR SINGH RODAY(गुरदेव भाम  मोगा)  श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है सीखो द्वारा जहा कल पंजाब बंद किया गया था व्ही पंजाब सरकार व् एस.जी.पी.सी को काफी भड़ा झटका लगा है क्योंकि जहा फरीदकोट के दो गाव की पंचायतो द्वारा पंजाब सरकार को इस्तीफा दिया गया था और अब तक 9 एस.जी.पी.सी मेंबर अपने मेम्बरशिप से इस्तीफा दे चुके है ।

इस मौके पर जगतार सिंह रोड़े एस.जी.पी.सी मेंबर ने बताया की जो कोटकपूरा में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी की गयी है यह बहुत दुखद घटना है व् जो पुलिस द्वारा सीखो पर अत्याचार किया गया अथवा दो सीखो को गोलिया मर दी गयी जिससे मेरे दिल को काफी ठेस पहुंची है जिस कारण मैंने एस.जी.पी.सी मेंबर अपने मेम्बरशिप से इस्तीफा दे दिया है और वही पंजाब के 8 और लोगो द्वारा इस्तीफा दिया गया है और मै एस.जी.पी.सी के सभी मेंबर से गुजारिश करुगा की अगर वहा आपने गुरु को सच्चे मंन से पूजते है तो आप भी अपने मेम्बरशिप से इस्तीफा दे और जिन पुलिस वालो द्वारा सीखो पर अत्याचार किया गया है उनपर करवाई की जाये व् इस घटना व् बेअदबी करने वाले आरोपियों पर करवाई की जाये