श्री बाला जी हनुमान सेवा परिवार (रजि.) द्वारा श्री सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया।पाठ का आयोजन कोठी मेघसिंह ट्रंक बाजार चौक ।

0
1634

IMG-20150921-WA0101 IMG-20150921-WA0100 IMG-20150921-WA0099

लुधियाना 21सितम्बर (उदय कांत गुप्ता) :-श्री बाला जी हनुमान सेवा परिवार (रजि.) द्वारा श्री सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया।पाठ का आयोजन कोठी मेघसिंह ट्रंक बाजार चौक ।  समूह मोहल्ला निवासियों द्वारा करवाया गया ।सर्वप्रथम पंडित जी ने गणेश पूजन करवाया । इसके बाद ज्योति प्रचण्ड की गई।इसके बाद श्री बाला जी हनुमान सेवा परिवार( रजि.)दरेसी वालों के दिलीप राजपुरोहित ,बलदेव पोपली,अविनाश सचदेवा,संदीप कालिया,प्रहलाद प्रजापत ,नवीन शर्मा,अश्वनी अरोड़ा,नवीन चितकारा,,मनोज गुप्ता,सुधीर डावर,ने मिलकर श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का गुणगान किया। पाठ के बाद श्री बाला जी के सुन्दर -सुन्दर भजन सुनाकर सारा माहौल बालाजीमय कर दिया। श्री बाला जी सुन्दर दरबार बहुत ही सुन्दर सज्जा हुआ था। श्री बाला जी को भोग लगाकर ।श्री बाला जी सरकार का झंडा लहराया गया।इस मौके पर राजू बांसल,सुरिंदर वालिया,राजकुमार बांसल,बलदेव गुप्ता,सोनू जी,सरदार सोहनसिंह जी,पुलकित सचदेवा,युवराज राजपुरोहित,कृष्णा पोपली,आदि ने मिलकर श्री बाला जी सरकार की आरती की।प्रशाद बाटने के बाद पाठ को विश्राम दिया गया। ।