श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए जत्था रवाना

0
1433

लुधियाना 23 नवंबर( सौरभ गुप्ता) : श्री बालाजी दरबार लुधियाना सेवा संघ की ओर से बाबा श्री संत राम जिंदल के आर्शीवाद से राजस्थान स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शनों के लिए भक्तों का जत्था रविवार को रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ जोकि मगलवार को लौट आया है | यात्रा रवाना होने से पहले भक्तों ने बालाजी के जयकारे लगाए | इस मौके पर शाम लाल गुप्ता ने बताया कि जिस पर बालाजी की कृपा होती है , वही श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम जाते है | संघ की ओर से बताया कि हर महीने भक्तों का जत्था श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए जत्था रवाना किया जाता हैं | इस अवसर पर डॉ सुखदर्शन थम्मन ,निरजन दास गर्ग , अनिल बजाज ,सुरिंदर पाल बांसल, कवल किशोर ,गुलशन कुमार लुथरा,अभिषेक गुप्ता , हितेश बजाज, ऋषभ आरोड़ा ,दविदर नंदा , बलदेव राज व दिवांशू आरोड़ा आदि मौजूद थे |