श्री राम जन्म भूमि अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के लिये 9 दिसम्बर को दाना मंडी में होने वाले विशाल धर्म सम्मेलन के लिए मीटिंग का आयोजन,

0
1604

लुधियाना 29 नवम्बर (सी एन आई ) नीम चौक स्थित श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर में चैयरमेन हरकेश मित्तल,पंडित विजय शर्मा,प्रधान जितेन्द्र महेंद्रू ( जोनी ) की अध्यक्षता में अयोध्या मे श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर 9 दिसम्बर को दाना मंडी में होने वाले विशाल धर्म सम्मेलन के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य तौर पर विश्व हिन्दू परिषद प्रदीप मिश्रा, भाजपा जिला प्रधान जितेन्द्र मित्तल,भाजपा से सुभाष डावर, ओम प्रकाश रतड़ा,अरुण जैन बावा ने शिरकत की , इस अवसर पर मन्दिर के चेयरमेन हरकेश मित्तल ने मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ आये हुए अतिथियों का दोशाला डाल कर सन्मान किया मीटिंग के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 9 दिसम्बर को होने वाले महासम्मेलन में सभी राम जी के सेवको को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये औऱ सरकार को संसद में कानून बनाना चाहिये ताकि श्री राम जन्म भूमि पर विशालकाय मंदिर बन सके 1950 से राम जन्म भूमि को लेकर चल रहे कोर्ट केस में अब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2019 तक फैसला देने के लिया कहा है जिसको लेकर समस्त पंजाब में जन जागरण रैलियों के अतिरिक्त प्रभात फेरिया भी 9 दिसम्बर तक निकाली जाएगी, इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा ने कहा की इस भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए सभी राम सेवको को महासम्मेलन में भाग लेना चाहिये और महासम्मेलन के बाद पंजाब के सभी सांसदों व गवर्नर को मांग पत्र सोपा जाएगा कि सरकार ने अगर 31 जनवरी तक कानून नही बनाया तो 1 फरवरी को होने वाले महाकुम्भ के दौरान संत समाज द्वारा मन्दिर निर्माण के लिए जो भी निर्णय लिया जायेगा उसे संकल्प लेकर पूरा किया जायेगा, भाजपा प्रधान जितेन्द्र मित्तल ने कहा कि सभी हिन्दुयों को इकठ्ठे हो कर संकल्प लेना चाहिये कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके इसलिए सम्मेलन में पहुंच कर अपनी ताकत दिखानी चाहिए उस दौरान चैयरमेन हरकेश मित्तल ने कहा कि सभी राम सेवको को महासम्मेलन में भाग लेकर हिंदुत्व को ऊँचा उठाना चाहिये और जो भी जिम्मेदारी हमे सोपी जाएगी हम उसे पूरा करेंगे , इस अवसर पर अंशुल अग्रवाल ( त्रिवेणी ),रजत भाटिया,राजीव अरोड़ा,मनमोहन भट्ट, नरेश कुमार ( गोरा ) धीरज अरोड़ा, डिम्पी खुराना,राजेश कुमार,सागर भाटिया,सुभाष कपूर,अमित एबट, संदीप अग्रवाल,अशोक मेहन्द्रू ( बिल्ला) दीपक मलिक, रमन भाटिया,व नरिंदर सभरवाल भी मौजूद थे,