श्री राम शरणम अमृत वाणी सत्संग समारोह प्राचीन  तालाब मन्दिर में अपनी मीठी यादे छोड़ते हुए एक यादग़ार बन कर रह गया

0
1643

लुधियाना 24 अगस्त (सी एन आई) प्राचीन तालाब मन्दिर में इस सप्ताह रविवार के भजन संध्या कार्यकर्म में श्री राम शरणम् दरेसी ग्राउंड सर्कुलर रोड लुधियाना के भाई दविंदर सूद जी के नेतृत्व में आयोजित अमृत वाणी  सत्संग में भारी संख्या में पहुंचे  भक्तजनो को जो मर्यादा में रहकर सत्संग में आनन्द की प्राप्ति हुई है वो वक़्त सच में एक यादग़ार बन कर रह गया जिन भक्तजनो को राम शरणम जाने का अवसर प्रदान नहीं हुआ उन सब में वहा उपस्थित भक्तजन और घरो में बैठकर  आपने आपने  स्मार्ट मोबाईल फोन  और  टी वी चेनलो पर देख रहे लाईव  टेलीकास्ट का आनन्द मान रहे शहर वासियो में भी इस अमृत वाणी सत्संग समारोह की भारी सराहना की जा रही है सत्संग के दौरान भाई दविंदर सूद जी ने आपने सन्देश में कहा की सही सोच सच्चे हिर्दय लगन व् श्रद्धा से उस परमात्मा का ध्यान जो भक्त बैठ जाता है उस के पास वो मालिक खुद चल कर आता है और उस भक्त को संसार में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहती इस अवसर पर प्राचीन तालाब मंदिर के प्रधान विनोद जैन व् मन्दिर कमेटी के कुवररंजन ने भाई दविंदर सूद जी के द्वारा किये गेय सत्संग के दौरान जो आनंद की प्राप्ति  हुई है उस पर उन का धन्यवाद करते हुए दोबारा फिर से जल्द ही तालाब मन्दिर में अमृत वाणी सत्संग का कार्यक्रम रखने का निमंत्रण भी दिया इस अवसर पर मन्दिर कमेटी ने  स्मार्ट मोबाईल फोन व्  www.cnichannel.com  पर सत्संग समारोह का सीधा प्रसारण करने के लिए भी सी एन आई चैनल वेब मीडिया की समस्त टीम का धन्वाद भी किया इस अवसर पर श्री राम शरणम दरेसी ग्राउंड सर्कुलर रोड के सेंकडो प्रेमियों के अतिरिक्त मन्दिर कमेटी के अमृत बजाज दीपक सचदेवा,श्री राम अग्रवाल ,भजन गायक हरीश ग्रोवर, रवि धवन , अनुराधा ढल्ल प्रीति ,शर्मा पूनम अग्रवाल भी उपस्थित थी मन्दिर कमेटी की और से आरती के उपरान्त पहुंचे हुए भक्तजनो  के लिए भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी

Ak1GiegP1R2GrtgmFrErMdgm2X6GPT-tbekj7QNZOTDl

ArRGcPPcKmH3qssgRh3z2hCzQ1LufPgJMzb2Ef4qsX1z

At9kl5KvYx617DszZ6FiFb4Vj2SYEQihzcoAQnYqqEEQ (1) 20150824083604 Ao6O78c9klCr25yt8_1K0tb1-IiWg17wkhuJVVIvuzJV