संग्रामपुर-बस और ट्रक की टक्कर मे 16 जवान घायल

0
1519

चम्परन 1 नवंबर (नवेन्दु सिंह) ।आरा से बेतिया चुनाव डियुटी मे जा रहे बिहार गृह रछा वाहिनी के 28जवान बस नं-BRO5p-8553से बेतिया जा रहे थे कि संग्रामपुर थाना के बीनटोली मे पहले से खडी ट्रक नं-UP44T5702 मे जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे 16 जवान गंभीर रुप से घायल हो ग ए ।पूलिस द्वारा घायलो को अस्पताल पहुचाया गया ।घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया है ।इस बावत थानाध्यछ पंकज ठाकुर ने बताया कि घटना बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है ।