संथारा पर रोक का विरोध, सड़क पर सकल समाज।

0
1463

ग्वालियर26aug (सीएनआई ब्यूरो)  हाईकोर्ट के संथाना व संलेखना प्रथा पर रोक के खिलाफ सकल समाज (जैन समाज) ने पूरे देष की तरह ग्वालियर, डबरा, जयेन्द्रगंज आदि जगहों पर प्रदर्षन कर विरोध प्रकट किया। पुरूष सफेद पोषाक में और महिला पीली साड़ी में हजारों की तादाद में बच्चों सहित सड़क पर प्रदर्षन में शामिल हुये, देष के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिये गये, कुछ लोगों ने मुंडन कराकर विरोध प्रकट किया।pulak sagar ji