सगाई टूटने से नाराज मंगेतर ने किया सामूहिक दुष्कर्म।

0
1446

ग्वालियर। २३अक्तुबर[ सीएनआई ] सगाई तोड़ने से नाराज युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर को आखिरी बार मिलने के लिए कहकर बुलाया और 5 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। घटना कैंसर पहाड़ी पर शाम की है। आरोपी पहले युवती को अपहरण कर ले जाना चाहता था, लेकिन जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों की पकड़ से छूटने के बाद युवती कंपू थाने पहुंची। पुलिस ने तत्काल एक्षन लेते हुए एक आरोपी अवधेष सिंह को हिरासत में ले लिया है। कंपू थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती की सगाई दो साल पहले इसी क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। इसी बीच युवती के पिता को होने वाले दामाद के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में पता लगा, जिस करीब 10 महीने पहले उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। अचानक रिष्ता ठुकराने से नाराज युवक ने बदला लेने की ठान ली। उसने किसी तरह अपनी पूर्व मंगेतर को झांसे में लेकर आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया। जब युवती कंपू स्थित एक कॉलेज के सामने मिलने आई तो आरोपी उसे कार में बैठाकर जबरन कैंसर पहाड़ी पर ले गया। इसी समय बाइक से आरोपी के 4 से 5 साथी और आ गए। आरोपियों ने सूनसान इलाके में गाड़ी खड़ी कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाष कर रgangrep piditही है।