सच्ची लगन और मेहनत से अगर कोई कार्य किया जाये वह अवश्य सफल हो जाता है ,

0
1513

लुधियाना 6 दिसंबर ( विपन जवाहर ) कोलकाता में 63वी नैशनल स्कूल खेलो में लुधियाना के जिमनासट केशव ठाकुर देश का तीसरा सरवेश्रट आल राऊडर बनने के बाद कोचिंग सेंटर गुरु नानक स्टेडियम पहुचने पर नव भारती स्कूल के डायरेक्टर सी एम् हांडा ने मुंह मीठा करवा जिमनासट टीम का स्वागत किया
लुधियाना के केशव ठाकुर वह मंजु शर्मा जिन्होंने कोलकाता में हुई 63वी अडर 19 खेलों में तीसरा स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि अगर सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी कार्य किया जाये वह सफल हो ही जाते है जिमनासिट में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता वह शहर का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके कोच वह अधियापको की मेहनत है जिन्होंने उनकी खूब होंसला अफजाई की
वही दुसरी केशव के कोच वह पिता ने होंसला अफजाई करते हुए कहा कि उनका बेटा जिमनास्टिक में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल करने जी शुभचिंतको की और से मान सम्मान दिया जा रहा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता,