सड़क हादसे में एक सकूटर सवार जख्मी

0
1526

कोटकपूरा 2 जुलाई (मक्खन सिंह) आज फरीदकोट रोड पर एक सड़क हादसे में एक सकूटर सवार के जख्मी होने का समाचार मिला है मिली जानकारी के अनुसार गुरजंट सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी सिखों वाला रोडमिला आपने ऐक्टिवा पर फाटक की ओर से चौंक की तरफ जा रहा था कि इस दौरान आगे से सड़क के एक तरफ ही आ रही कार उस के साथ टकरा गई, जिस कारण गुरजंट सिंह के सिर में चोट लगी मौके पर मौजूद लोगों की अनुसार उसको तुरंत बाबा दिआल हॉस्पिटल दाखिल करवाया गया स्कूटर कार की टकर इतनी जबरदस्त थी कि ऐकटिवा के साथ साथ कार का ड्राईवर साईड वाला की तरफ से कार को भी भारी नुकसान पहुंचा
रिपोर्टर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राजिंदर कुमार