समस्याओं को लेकर पंजाब पुलिस पैंशनर्स ने की बैठक,

0
1257

बरनाला, 6 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता ) पंजाब पुलिस पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से परिवारों में आ रही समस्याओं के निवारण को लेकर खास बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के चेयरमैन बलदेव सिंह धालीवाल ने की। बैठक के दौरान हाजिर सदस्यों ने पंजाब सरकार से 6वें पे-कमीशन की तुरन्त लागू करवाने के लिए आयोग से मांग की। इसके इलावा अपनी निजी दुख तकलीफों का ब्याख्यान करते हुए सुझाव भी दिए। इस मौके पर शामिल हुए सेवानिवृत इंस्पेक्टरों में राम सिंह, इंस्पेक्टर जस्पाल सिंह चीमा, इंस्पेक्टर नच्छतर सिंह. चंद सिंह, जसवन्त सिंह, नजीर मुहमन्मद, कुलवन्त सिंह, बचन लाल, खुशी देविन्दर सिंह, गोबिन्दर सिंह बदरा आदि उपस्थित थे।