समाज के सहयोग से रूकेंगे अपराध: संजय सिंह।

0
1258

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)  अपराध और अपराध की दुनिया में अपराधी कितना भी शातिर हो पुलिस की निगाहों से नहीं बच सकता। यह बात नगर निरीक्षक संजय सिंह ने सूरज होटल में आयोजित पुलिस संवाद में उपस्थित जन समूह के बीच कही। श्री सिंह ने कहा कि समाज के सहयोग से ही अपराध रूकेंगे आम जनता के सहयोग से कई बार गंभीर से गंभीर प्रकरण सुलझे हैं और अपराधी जेल गये हैं, इस अवसर पर अनिल जैन, दिनेष गोयल, विनोद नीखरा, सोनू गुप्ता, राजेष, अषोक माडिल, गीता गांगिल, सुमन अग्रवाल, शंकर माडिल, कैलाष सरावगी आदि उपस्थित थे।