सरकार वापिस लायेगी नेहा और ख्याति की आबाज।

0
1457

ग्वालियर।१६दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] सीएम षिवराज सिंह चौहान को मीडिया के माध्यम से ग्वालियर की नेहा पुत्री सोनू के सुनने और बोलने की क्षमता न होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल को नेहा की जांच कराकर इलाज के निर्देष दिये। सीएम के निर्देष पर 24 घंटे में ही एडीएम षिवराज वर्मा, जीआरएमसी के डॉ0 एके जैन, संयुक्त संचालक हैल्थ डॉ0 अर्चना षिगवेकर, डॉ0 रोहित कुमार, डॉ0 नरोत्तम राणा ने मिलकर नेहा के इलाज का प्रकरण तैयार कर लिया। इसके साथ ही ख्याति पुत्र धर्मेन्द्र सेंगर निवासी चना कोठार के इलाज का प्रकरण भी तैयार हुआ, दोनों के बोलने और सुनने के ऑपरेषन भोपाल या इंदौर में होंगे। जिला प्रषासन इन बच्चियों के इलाज पर लगभग 6 लाख 90 हजार रूपये खर्च करने के लिये संभाग आयुक्त वाली समिति से मंजूरी करायेगा।cm shivrajsinh chohan 1