सरकारी जमींनों पर कब्जे की होड़।

0
1424

ग्वालियर।५ सितम्बर [सी एन आई ] शहर के नजदीक कैंसर पहाडि़या गिरगांव, पुरानी छावनी, बिलौआ एवं अन्य तहसीलों में सरकारी भूमि पर कब्जा कर लोगों ने मकान, दुकान और मंदिर बना लिये हैं। सूत्रों के अनुसार जिले में 50लाख हेक्टेयर से अधिक जमींन भूमि या पहाड़ के रूप में या चरनोई के रूप में हैं। कुछ वर्षों से ऐसी भूमि पर फर्जी कागजात बनाकर कुछ प्रषासनिक अधिकारियों की सांठगांठ से कब्जा कर प्लाॅट काटे जा रहे हैं, कुछ मामले सामने आने पर एफआईआर भी हुई हैं, इसके अलावा सरकारी भूमि पर बगैर अनुमति के अकबर पुर में खदानें चल रही हैं। गुड़ी गुड़ा का नांका, केंसर पहाडि़या, पुरानी छावनी तथा कई क्षेत्रों में सरकारी जमींनों पर कब्जे हो गये हैं। कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल ने पत्रकारों को बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी।gwl city