सरस्वती की खुदाई के लिए मुख्यमंत्री ने की तीन करोड़ के बजट की घोषणा

0
1608

सरस्वती की खुदाई के लिए मुख्यमंत्री ने की तीन करोड़ के बजट की घोषणा
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा /एनके धीमान ;—– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरस्वती नदी की खुदाई के लिए 3 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने आदिबद्री से कुरुक्षेत्र तक नदी की खुदाई और घाटो के विकास लिए 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की !

मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने आदिबद्री से कुरुक्षेत्र तक नदी की खुदाई और घाटो के विकास के पहले चरण लिए 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. बैठक के बाद उन्होंने बताया की यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों में पेलियो चैनल का निर्माण, डिज़ाइन, खुदाई आदि के कार्य में यह धनराशि खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया की आम जनता को सरस्वती नदी के महत्त्व और खोज के बारें में जानकारी देने के लिए तीनो जिला केन्द्रों पर बसंत पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय सरस्वती उत्सव आयोजित किये जायेंगे।